नियम और शर्तें

रोशनी किसान सहायक - उपयोग संबंधी शर्ते सामान्य शर्ते:

इस अभिलेख में उन शर्तो का प्रावधान किया गया है जिनके अधीन किसान, किसान संगठन, किसान संस्थाऐं, समन्वयक संस्थाऐं, उपयोगकर्ता जिससे कि उपयोगकर्ता "(उपयोगकर्ता/उपयोगकर्ताओं’’ उपयोगकर्ता’’ ’’आप’’ तथा ’’आपका’’) ’’ रोशनी किसान सहायक सेवा ’’ का उपयोग कर सकें (जिसे कि यहां पर इसके बाद ’’रोशनी किसान सहायक ’’) कहा गया है| जो कि रोशनी एग्री इनफार्मेशन सिस्टम की सेवा है जिसका कि पंजीकृत पता , ११६९, दिवितीय तल, सेक्टर 110, मोहाली, पंजाब, भारत में स्थित है| इन शर्तो को रोशनी किसान सहायक सेवा के उपयोग करने के पूर्व कृपया सावधानीपूर्वक पढ़ें और पूर्णतया सहमत होने पर ही सेवा का उपयोग करें|

रोशनी किसान सहायक को शुरू करते समय उपयोगकर्ता को यह पता होना चाहिये तथा उसे इस हेतु सहमत होना चाहिये कि

1. उसकी कम से कम 18 वर्ष की आयु हो।
2. रोशनी किसान सहायक सेवा शुरू करने का आवेदन/निर्णय उपयोगकर्ता अपनी स्वेच्छा और पूरी जानकारी के बाद कर रहें है|
3. उपयोगकर्ता को यह पता है तथा वह इस बात से सहमत है कि इस अनुबंध का एक मुद्रित अनुवाद तथा/अथवा ऐसे किसी वैद्युतीकीय सम्प्रेषण मेसर्स रोशनी एग्री इनफार्मेशन सिस्टम कानूनी अथवा प्रषासनिक प्रक्रियाओं में भी ग्राह्य करेगा जो कि इस अनुंबंध/अथवा आपके द्वारा प्रयुक्त किये गये इस प्रकार के आवेदन का आधार ऐसे अन्य व्यवसायिक अभिलेखों तथा रिकार्डो के समान तथा विषयों के अनुसार होगा|
4. यह सेवा भारत के सिर्फ उन गाँव के किसानों के लिए है जिन गाँव के किसान इस सेवा में पंजीक्रत है| किसी भी अन्य गाँव ( जो हमारी पंजीकरण सूची में नहीं है उसके लिए यह सेवा मान्य नहीं है)|
5. सेवा की गुणवत्ता उपयोगकरता द्वारा सही समय पर दी गई जानकारी पर निर्भर करती है| जिसके लिए उपयोगकर्ता स्वयं जिम्मेदार होगा और मेसर्स रोशनी एग्री इनफार्मेशन सिस्टम इस सम्बन्ध में कतई उत्तरदाई नहीं होगी| अत: समय समय पर उपयोगकर्ता अपनी प्रोफाइल को अपडेट करे और उसी के अनुसार प्राप्त जानकारी का प्रयोग अपने विवेक अनुसार करे|
6. सेवा दुवारा प्राप्त जानकारी का उपयोग सम्पूर्ण रूप से किसान/उपयोगकर्ता के विवेक उसकी समझ और कौशल पर निर्भर करता है अत: रोशनी किसान सहायक से प्राप्त जानकारी के उपयोग से होने वाले लाभ और हानि का उत्तरदाइत्व सम्पूर्ण रूप से किसान/उपयोगकर्ता का होगा और मेसर्स रोशनी एग्री इनफार्मेशन सिस्टम इस सम्बन्ध में कतई उत्तरदाई नहीं होगी|
7. किसानों/उपयोगकर्ता इस बात से सहमत है की इस सेवा के उपयोग करते समय में इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा समुचित टेलीकम्युनिकेषन लिंक्स की जरूरत होगी। जिसका सम्पूर्ण खर्च उपयोगकर्ता द्वारा किया जाना है।
8. अगर किसानों/उपयोगकर्ता के इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा समुचित टेलीकम्युनिकेषन लिंक्स/सेटिंग्स या मोबाइल फ़ोन अथवा फोन/ब्राउज़र की सेटिंग्स/क्वालिटी की कमी या इन में होने वाले बदलाव के वजह से सेवा सुचारू रूप से नहीं चलेगी तो उसके लिए मेसर्स रोशनी एग्री इनफार्मेशन सिस्टम इस सम्बन्ध में कतई उत्तरदाई नहीं होगी|
9. उपयोगकर्ता इस बात के लिये सहमत हैं कि वे रोशनी किसान सहायक या उसके किसी भी भाग यहां तक कि अन्य दूसरे ढंग से इसमें सम्मिलित हो, का कोई पुनः प्रस्तुतिकरण, दोहरी प्रति या विक्रय नंही करेंगे । इसके कारण आपकी सेवा का निरस्तीकरण किया जा सकता है|
10. उपयोगकर्ता इस बात के लिये सहमत हैं कि वे नेटवर्क जिसमें कि रोशनी किसान सहायक का भंडारण है, रोशनी किसान सहायक के साफ्टवेयर या उसके किसी भाग पर न तो मालिकाना हक जतायेगा और न ही किसी तीसरे पक्षकार द्वारा उसका उपभोग किया जायेगा।
11. उपयोगकर्ता इस बात के लिये सहमत हैं कि वे मेसर्स रोशनी एग्री इनफार्मेशन सिस्टम / रोशनी किसान सहायक द्वारा प्रदान कीये गए किसी पासवर्ड या लोगइन के तरीके को गोपनीय रखेंगे और उसके किसी और के द्वारा किये गए इस्तेमाल से होने वाले लाभ या हानि के स्वयं जिम्मेदार होंगे|
12. रोशनी किसान सहायक सेवा बिना किसी कारण बताये और नोटिस/ सूचना दिए इस सेवा को या इसके किसी भाग में बदलाव अथवा रद्द कर सकती है|
14. रोशनी किसान सहायक के पास किसी भी पंजीकृत उपयोगकर्ता को दी गई वैधता तिथि के पश्चात् या फ्री ट्रायल की समय सीमा के बाद या सेवा राषि भुगतान न किये जाने पर सेवा को निरस्त करने या अतिरिक्त शुल्क लगाने का अधिकार सुरक्षित हैं।
15. फ्री ट्रायल की समय सीमा समाप्त होने पर रोशनी किसान सहायक पंजीकृत उपयोगकर्ता से उसकी सहमति से सेवा शुल्क प्राप्त कर सकता है|
16. रोशनी किसान सहायक सेवा दुवारा प्रदान की जाने वाली जानकारी अलग अलग स्त्रोतों से ली जाती है और यह जानकारी समय समय पर बदलती रहती है इसलिए उपयोगकर्ता सेवा में दर्शायी गई जानकारी को इस्तेमाल से पूर्व परख ले|
17. उपयोगकर्ता अपना सही परिचय और कृषि एवं परवारिक आंकड़े देने को सहमत है जिन्हें रोशनी किसान सहायक, सेवा देने में इस्तेमाल कर सकता है|


जवाबदारियों की सीमा: हम वारंटी देते हैं कि रोशनी किसान सहायक बनाने और उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराने में हमारे द्वारा हमारे औचित्यपूर्ण कौषल तथा देखभाल का उपयोग किया जायेगा। रोशनी किसान सहायक को बनाने के प्रयासों के दौरान अंसंबधीय/गैर उपलब्धता के दौरान रख- रखाव तथा देखभाल करने एवं किसी भी प्रकार की आकस्मिकता अथवा दवाबपूर्ण जटिल स्थिति को भी ध्यान मे रखा जाता है। फिर भी हम इस बात के लिये जिम्मेदार नहीं रहेंगे कि यदि किसी भी कारणवष रोशनी किसान सहायक किसी भी समय में अथवा ऐसी किसी भी अवधि के दौरान अनुपलब्ध बना रहे तो हम इस बात की कोई आष्वस्ति नहीं देते हैं कि रोशनी किसान सहायक के उपयोगकर्ताओं की सख्या में तेजी से वृध्दि होने के साथ ही रोशनी किसान सहायक लंबे समय तक त्रुटिहीन बना रहकर अवरूध्दहीन बना रहेगा। हमारा प्रयास इस आष्वासन के प्रति अवष्य बना रहेगा कि रोशनी किसान सहायक द्वारा प्रदत्त सूचना तथा सामग्रियां सही हों| सेवा दुवारा प्राप्त जानकारी का उपयोग सम्पूर्ण रूप से किसान/उपयोगकर्ता के विवेक उसकी समझ और कौशल पर निर्भर करता है अत: रोशनी किसान सहायक से प्राप्त जानकारी के उपयोग से होने वाले लाभ और हानि का उत्तरदाइत्व सम्पूर्ण रूप से किसान/उपयोगकर्ता का होगा और मेसर्स रोशनी एग्री इनफार्मेशन सिस्टम इस सम्बन्ध में कतई उत्तरदाई नहीं होगी| रोशनी किसान सहायक सेवा दुवारा प्रदान की जाने वाली जानकारी अलग अलग स्त्रोतों से ली जाती है और यह जानकारी समय समय पर बदलती रहती है और हम इस बात की आश्वस्ती भी नहीं देते की ये सारी जानकारी समय पर अपडेट हो पाएंगी|

निजी नीति: रोशनी किसान सहायक उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत पहचान की सूचना किसी विज्ञापनदाता अथवा इस प्रकार के व्यक्तियों या फिर किसी अन्य तीसरे पक्षकार के साथ सहभागिता कर सकेगा| उपयोगकर्ता की कृषि सम्बंधित व्यक्तिगत जानकारी को रोशनी किसान सहायक के नियमों तथा नीति के अनुसार उसका भंडारण किया जायेगा। उपयोगकर्ता के इ-मेल/पता/मोबाइल नंबर का उपयोग रोशनी किसान सहायक से संदेष अन्य रोशनी किसान सहायक से प्रेषण एवं प्राप्ति हेतु किया जायेगा। फीडबैक, रिव्यूस रेटिंग्स आदि का उपयोग उपयोगकर्ता द्वारा यहां पर उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं अथवा विज्ञापन एवं प्रचार को उभारने में किया जा सकता है। रोशनी किसान सहायक आपकी लोकेशन का भंडारण कर सकता है और आपके मोबाइल पर सुचारू रूप से चलने के किये कूकीज इंस्टाल कर सकता है|

तीसरे पक्षकार वेबसाइट: रोशनी किसान सहायक समय समय पर आपको सरकारी और गैर सरकारी वेबसाइट और एप्प के बारे में बताता है जिनके सुचारू रूप से चलने की को जिम्मेदारी रोशनी किसान सहायक या रोशनी एग्री इनफार्मेशन सिस्टम की नहीं होगी|

विवाद निर्धारण: कोई भी विवाद, अंतर अथवा प्रष्न जो कि किसी भी समय में यहां इसके बाद पक्षकारों के मध्य में उत्पन्न होकर इसके सत्य निर्माण के ऊपर अथवा इन अधिकारों तथा जवाबदारियों का स्पर्ष करता हो तो पक्षकारों को उसका हल मित्रभाव के अनुसार विवाद निर्धारण अधिनियम 1996 में निहित प्रावधानों के अनुसार करना चाहिए अथवा किसी चेतावनी, परिवर्तनों अथवा किसी कानूनी व्यवस्था के अनुसार जो समय समय पर प्रभावषील होती हो,बनाये रखना चाहिये। इस प्रकार की विवाद प्रक्रियाओं की सुनवाई मोहाली में होगी। इस प्रकार की विवाद प्रक्रियाओं की भाषा अंग्रेजी में होगी। यह अनुबंध भारत की विधियों के अनुक्रम में मान्य व प्रभावषील होगा। इस अनुबंध से बाहर जाकर भी यदि किसी प्रकार का कोई अन्य विवाद उत्पन्न होता है तो उसका विधि क्षेत्राधिकार मोहाली, पंजाब न्यायालय का होगा।


अनुबंध:
इन नियम एवं शर्तो का संचालन रोशनी किसान सहायक तथा उपयोगकर्ता के बीच संबंधों के मध्य में होगा।

मैने/हमने इन उपरोक्त नियम शर्तो को समझ लिया है और हम इन्हें इसी प्रकार से स्वीकार करते हैं।